आरक्षण के खिलाफ साजिश पर 21 अगस्त को भारत बंद, पाटन से रैली

21अगस्त को सुबह 9 बजे जनपद पंचायत पाटन से रैली की शक्ल में 10बजे सतनाम भवन सेक्टर-6 पहुंचेंगे

भारत बंद में अजा-अजजा वर्गों के समाजिक, राजनैतिक, अधिकारी, कर्मचारी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, समाजसेवी शामिल होंगे : माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अजा-अजजा वर्गों के आरक्षण में वर्गीकरण व क्रिमिलेयर के फैसले पर देशभर में व्यापक विरोध का माहौल व्याप्त हैं। इस परिप्रेक्ष्य में देश भर के अजा- अजजा वर्गों के हितैषी तमाम संगठनों ने आगामी 21अगस्त को भारत बंद कर शांतिपूर्ण ढंग से अपने विचारों से सरकार को अवगत कराकर उक्त आदेश के खिलाफ संसद में संशोधन प्रस्ताव पारित करने का आयोजन प्रस्तावित है।⬇️शेष नीचे⬇️

ये पाटन है साहब… आंदोलन में दिखा भूपेश का सख्त तेवर.. SDM ऑफिस लेके पहुंचे सैकड़ो गाय

SC-ST संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में दुर्ग में आयोजित जिला स्तरीय रैली में शामिल होंगे पाटन क्षेत्र के आरक्षित वर्ग : इस संदर्भ में एक आवश्यक बैठक मंगलवार 20 अगस्त को दोपहर 2 बजे से पाटन में जनपद पंचायत के सामने आहूत किया गया। जिसमें पाटन तहसील क्षेत्र के SC -ST वर्गों के समस्त जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, राजनैतिक पदाधिकारी व समाजसेवी भारत बंद में शामिल होने सुबह 9 बजे जनपद पंचायत पाटन के सामने इकट्ठा होकर रैली की शक्ल में सुबह 10 बजे सतनाम भवन सेक्टर 6 पहुंचेंगे तथा वहां से SC-ST संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में महारैली रैली के माध्यम से सुपेला चौंक, नेहरू नगर, मालवीय नगर से होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से जिला प्रशासन के माध्यम से अपने भावनाओं को उचित मंच तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।