एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम का सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही, सट्टा संचालित करते हुए 27 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर : जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले *कुल 27 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 42,010/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 4क जुआ एक्ट* की कार्यवाही की गई सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा

गिरफ्तार सटोरियों के नाम

01. सहेदव ताण्डी पिता पार्थव ताण्डी उम्र 40 साल निवासी कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर

02. धनसिंह ध्रुव पिता भगवानी ध्रुव उम्र 52 साल निवासी नर्मदा पारा स्टेशन चैक थाना गंज रायपुर

03. माने ताण्डी पिता स्व. नरसिंह ताण्डी उम्र 25 साल निवासी बूढ़ा तालाब के पास नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर

04. राहुल ठाकुर पिता नरेश ठाकुर उम्र 32 साल निवासी रामदरबार चैक थाना सरस्वती नगर रायपुर

05. बसंत बघेल पिता एन डी बघेल उम्र 40 साल निवासी राजीव नगर शिव मंदिर के पास थाना आमानाका रायपुर

06. यश कुर्रे पिता धनीराम कुर्रे उम्र 21 साल निवासी सतनामी पारा थाना गोबरानवापारा रायपुर

07. गुलशन चैहान पिता रंजीत चैहान उम्र 26 साल निवासी भोई पारा थाना गोबरानवापारा रायपुर

08. लाकेश्वर सोनवानी पिता जगमोहन सोनवानी उम्र 21 साल निवासी शीतला चैक थाना मंदिर हसौद रायपुर

09. रामू राय पिता स्व0 मोहन राय उम्र 52 साल निवासी ठाकुर मंदिर के पास जोरापारा थाना मौदहापारा रायपुर

10. गुलाब नायक पिता सहदेव नायक उम्र 30 साल निवासी विद्या नगर थाना कोतवाली रायपुर

11. मोह0 सईद खान पिता स्व0 मोह0 मुनीर खान उम्र 53 साल निवासी अटल निवास के आगे काठाडीह थाना मुजगहन रायपुर

12. ईमरान खान पिता रमजान खान उम्र 30 साल निवासी नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर

13. जयसिर ताण्डी पिता स्व0 सुखराम ताण्डी उम्र 42 साल निवासी नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर

14. रोशन सोनवानी पिता रामकुमार सोनवानी उम्र 40 साल निवासी नया रायपुर परसट्ठी थाना राखी रायपुर

15. सोनू गोपाल पिता मुन्ना गोपाल उम्र 34 साल निवासी सुभाष नगर थाना तेलीबांधा रायपुर

16. मोनू शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 32 साल निवासी सुभाष नगर थाना तेलीबांधा रायपुर

17. आकाश बैरागी पिता छगन लाल बैरागी उम्र 25 साल निवासी ईरानी डेरा थाना सिविल लाईन रायपुर

18. राशिद अली पिता नसीर अली उम्र 50 साल निवासी झण्डा चैक थाना सिविल लाईन रायपुर

19. रंजीत यादव पिता दशरथ यादव उम्र 23 साल निवासी ताज नगर थाना सिविल लाईन रायपुर

20. विनोद बैरागी पिता शंकर बैरागी उम्र 23 साल निवासी पंडरी बाजार थाना सिविल लाईन रायपुर

21. पप्पू महेश्वरी पिता चैतू महेश्वरी उम्र 48 साल निवासी वार्ड नंबर 07 सतनामी पारा थाना मुजगहन रायपुर

22. मनोज महेश्वरी पिता लखन महेश्वरी उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 10 सतनामी पारा थाना मुजगहन रायपुर

23. विजय नागेश पिता टेकाराम नागेश उम्र 22 साल निवासी गांधी नगर थाना पंडरी रायपुर

24. विजय सारथी पिता बुधराम सारथी उम्र 52 साल निवासी आमापारा थाना आजाद चैक रायपुर

25. गजेन्द्र सेन पिता रामवतार सेन उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 खरोरा थाना खरोरा रायपुर

26. विनोद हियाल पिता अमीरो हियाल उम्र 30 साल निवासी कैलाशपुरी शमशानघाट के पास थाना कोतवाली रायपुर

27. अजीत बाग पिता सुगरू बाग उम्र 21 साल निवासी मारवड़ी कब्रिस्तान के पास थाना कोतवाली रायपुर

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।