कवर्धा : कवर्धा जिले में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने एक चर्च के प्रबंधक फादर जोस थॉमस को गिरफ्तार किया है। जोस थॉमस पर इन्जाम है, कि उन्होंने चंगाई सभा के आड़ में बहुत से लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने (BNS) और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कड़ी कार्रवाई कर रही है। रविवार को होली किंग्डम स्कूल के फादर पर हिंदू संघ के लोगों ने आरोप लगाया था।
बीमारी ठीक करने के बहाने भोले-भाले आदिवासियों को चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है। फादर अपने निजी मकान के बंद कमरे में बीमारियों से इलाज के बहाने चंगाई सभा के नाम पर गुप्त रूप से धर्म परिवर्तन कराते हैं। तब कुछ समय बाद देखते-ही-देखते बड़ी संख्या में लोग सभा में एकत्र हो गए थे। इससे उस क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। प्रार्थी के शिकायत के बाद अब सिटी कोतवाली पुलिस ने चर्च के प्रबंधक फादर जोस थॉमस को गिरफ्तार कर लिया है।
- यह भी पढ़े :- राजधानी के दो हॉटलो में चल रहा देह व्यापार, 2 महिला मैनेजर समेत, 6 आरोपि गिरफ्तार, हॉटल प्रबंधक और उसके भागिदार फरार !
- यह भी पढ़े :- प्रदेश में आज फिर मौसम बदलने की सम्भावना, जानिए कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश !
- यह भी पढ़े :- सुशासन तिहार में मासूम के सिर से उठा माता-पिता का साया, संविदा स्वास्थ्य कर्मी आरती यादव ने की आत्महत्या




