कोडातराई में 9 लीटर महुआ शराब बेचते महिला हुई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !

रायगढ़ : जूटमिल पुलिस ने 8 मई गुरुवार के दिन ग्राम कोडातराई में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध दबिश देकर एक महिला के घर से 9 लीटर शराब जब्त किया है। पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोडातराई में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना की तस्दीकी के लिए पुलिस थाना प्रभारी ने थाने के पुलिस बल के साथ ग्राम महिला समिति के सदस्यों की मौजूदगी में कोडातराई के संदेही व्यक्तियों के घरों पर दबिश दी।

 

 

जिस दौरान हरिजन मोहल्ला निवासी खीकबाई चौहान, उम्र 55 वर्ष के घर से बिक्री के लिए रखी गई 9 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गई है, जिसकी कीमत करीब 900 रुपये है। पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त कर खीकबाई चौहान के खिलाफ पुलिस थाना जूटमिल में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।