कुम्हारी/ विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 18 जून को कुम्हारी में किया गया।आपको बता दें कि नगरपालिका कुम्हारी के वार्ड क्रमांक 10 में गुजराती भवन में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जहां 263 मरीजों ने अपना इलाज करा कर स्वास्थ लाभ लिया।वही नए पुराने असाध्य रोग वात, गठिया, आमवात ,लकवा ,हृदय रोग ,चर्म रोग, मधुमेह इत्यादि रोगों का परामर्श एवं निशुल्क इलाज कर दवाई वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ नगर पालिका के अध्यक्ष माननीय राजेश्वर सोनकर जी उपाध्यक्ष के रवि कुमार जी श्री सुधाकर त्रिपाठी जी वार्ड पार्षद श्री मनहरण यादव जी पार्षद वार्ड क्रमांक 4 श्री महेश सोनकर जी पार्षद वार्ड क्रमांक 2 ने कियावही शिविर में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शुगर की जांच भी की गई । बीस लोगो का नेत्र परीक्षण एवं 47लोगो का शुगर जांच किया गया । कुम्हारी आयुर्वेद चिकित्सालय के डाक्टर ने बताया की जिला से निर्देश मिलने पर और भी निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा आज के शिविर में 263 लोगो ने स्वास्थ लाभ लिया है सभी का जांच कर दवाई दिया गया ।