सामाजिक संस्था राउंडटेबल क्लब रायपुर, प्राथमिक शाला परसदा में कर रहे हैं विकास कार्य

सामाजिक संस्था राउंडटेबल क्लब 241 रायपुर द्वारा नव निर्मित दो कक्ष का किया गया लोकार्पण

कुम्हारी । प्राथमिक शाला परसदा में रायपुर की समाज सेवी संस्था राउंडटेबल क्लब 241 रायपुर द्वारा स्थानीय बच्चों को नवीन कक्ष में शिक्षा प्राप्त करने हेतु अत्याधुनिक दो कक्ष का निर्माण कर अपने सूत्र वाक्य शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता को सार्थक करने का प्रयास किया गया । राउंड टेबल क्लब 241 द्वारा निर्मित 2 नवीन कक्ष का उद्घाटन क्लब के चेयरमैन उमंग जुनेजा ने अपनी टीम के साथ किया इस लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने बताया कि क्लब के 4 टेबल हैं जो भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कार्य संपादित कर रहे हैं । हमारे टेबल द्वारा अर्ध विकसित नगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत शिक्षण सुविधा के लिए कक्ष निर्माण कर प्रदान किया जा रहा है ।

उपस्थित समस्त छात्रों, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सदैव से प्रयास रहा है कि कभी कोई बालक-बालिका शिक्षा से वंचित ना होने पाए साथ ही उपयुक्त और स्वच्छ वातावरण में उन्हें आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए भवन एवं पाठ्य सामग्रियां उपलब्ध हों । इस पुनीत कार्य में क्लब द्वारा आसपास के क्षेत्रों के अंतर्गत खरोरा में भी भवन कक्ष निर्माण कर प्रदान किया गया है । ग्राम परसदा में अब तक 4 कक्ष निर्माण कर लोकार्पित किया गया है । साथ ही आगे की कार्य योजना में खेल के मैदान का निर्माण कराया जाएगा ।

इसी प्रकार रायपुर नगर के केलाबाड़ी में भी भवन निर्माण कराया गया है, साथ ही मंदबुद्धि छात्रों के लिए भी क्लब द्वारा सहयोग स्वरूप रायपुर में भवन निर्माण कराया जा रहा है । अपने इस कार्य को आगे बढ़ाते उन्होंने बताया कि रिंग रोड के पास भी नए स्कूल के लिए दो कक्ष बनाए जा रहे हैं । उन्होंने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को अवश्य पाठशाला भेजें और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करें ताकि उनका जीवन और भविष्य उज्जवल हो । ज्ञात हो कि यहां पर 140 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं इस कार्य के लिए 2 नियमित तथा 3 संविदा शिक्षक अध्यापन कार्य करा रहे हैं । इस अवसर पर क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण ने उपस्थित होकर छात्रों को उपहार स्वरूप पुस्तकें, कॉपी, पेंसिल, बैग तथा छतरी का वितरण किया । इस नेक कार्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से प्रधान पाठक, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुक्त कंठ से साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर उमंग जुनेजा चेयर मैन, सासवत सराफ उप चेयरमैन ,गंगा अरोरा सेकेटरी, अकसत टंडन,कुणाल अग्रवाल, सयाल लुनिया सहित राउंड क्लब के समस्त मेंबर उपास्थित रहे। एवं गांव के गणमान्य नागरिक युजेंद्र साहू जी पार्षद वार्ड क्रमांक 16 ,श्रीमती सती जी यादव जी पार्षद वार्ड क्रमांक 12, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भुजबल साहू जी ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डिकेंद्र साहू जी, उपाध्यक्ष करण साहू जी ,हाई स्कूल के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सालिक दुबे जी, संकुल समन्वयक ललित बीजौरा जी ,प्रधान पाठक पवन कुमार साहू जी, प्रधान पाठक श्री यदु जी , प्राचार्य श्रीमती स्नेह लता तिवारी जी,गिरवर साहू जी, कन्हैया साहू जी, मनहरण साहू जी ,सोनसाय साहू जी, भुलऊ साहू जी ,सुरेंद्र साहू जी, मनहरण साहू जी, बिसे लाल साहू जी ,लखन साहू जी, श्रीमती सविता साहू जी सहित ग्रामीण जन पालक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालक शिक्षक मोहित शर्मा ने किया एवं आभार व्यक्त शाला विकास समिति के अध्यक्ष डिकेद्र साहू ने किया

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।