सांप पकड़ते पेड़ से गिरे सर्प स्नेकर अजय चौधरी रीड़ कि हड़ड़ी मे लगी गहरी चोट

सांप पकड़ते पेड़ से गिरे सर्प स्नेकर अजय चौधरी रीड़ कि हड़ड़ी मे लगी गहरी चोट डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही

अजय चौधरी वन्य जीव के लिए दिन हो चाहे रात काम करने वाले सर्प का रेस्क्यू सेक्टर 7 भिलाई मे करते समय पेड़ पर चढ़ गए थे क्योंकि सर्प बार बार पेड़ पर चढ़ा था रेस्क्यू करते समय पेड़ की डंगाली टूट गयीं और अजय चौधरी कमर के बल जमीन पर गिर गए उनके कमर की हड्डी में गंभीर चोट लगी है।

तत्काल शंकरा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है डॉक्टर ने बताया कि एल 1 फैक्चर है जिसे शंकराचार्य कॉलेज के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने कहा है मगर अजय चौधरी ऑपरेशन कराने के लिए अभी मानसिक रूप से तैयार नहीं हो पाए है। अजय चौधरी जो भिलाई में सांप पकड़ते थे एवं वन्यजीवों की रक्षा काम करते है।

अजय चौधरी शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के इलाज से संतुष्ट नहीं है ।अजय चौधरी इतने उदास और नर्वस हो गए हैं उनके दोनों पैर काम नहीं कर रहे है। बिस्तर से उठ नहीं पा रहे हैं बहुत दर्द से पीड़ित हैं। भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने सांसद विजय बघेल को अवगत कराते हुए उनका इलाज किसी बेहतर हॉस्पिटल में कराने के लिए अनुरोध किया है ।

शारदा गुप्ता ने संचालक जया मिश्रा से बात की एवं उनका बेहतर इलाज कराने का अनुरोध किया है। भिलाई वासियों से अनुरोध है कि जो दिन रात समाज सेवा मे उपलब्ध रहते है बहुत दूर दूर जाकर भी निशुल्क लोगों को सेवाएं दिया करते है इस समय हम सबकी दायित्व बनता है कि अजय चौधरी के इस दुख की घड़ी में सहभागी बने। परिवार में बुजुर्ग माता-पिता के सिवा और उनका कोई नहीं है।

आर्थिक रूप से भी वे प्राइवेट इलाज कराने में सक्षम नहीं है आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने का प्रयास किया जा रहा है अजय चौधरी समय शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में चौथे फ्लोर पर बेड नंबर 22 में भर्ती हैं उनका मोबाइल नंबर 9340297052 है।

शारदा गुप्ता ने बताया कि अजय चौधरी इतने जीवट है कि रात 2:00 बजे कुम्हारी के फार्म में करैत सांप ने एक 10 साल के बच्चे को सर्प ने काट दिया था अजय चौधरी रात 2:00 बजे ही पहुंच कर उस सांप का रेस्क्यू किए मगर बच्चे को साधन उपलब्ध ना होने के कारण बचाया नहीं जा सका उन्होंने मुझे रात 2:00 बजे फोन किया कि बच्चे को हॉस्पिटल लेकर जाना है मगर मैं बाहर होने के कारण उस स्थान पर उपलब्ध नहीं हो पाया।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।