शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति कालीबाड़ी रायपुर के निर्देशानुसार एचआईवी एड्स संक्रमण के रूप में की रोकथाम एवं बचाव विषय पर निबंध लेखन पोस्टर पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय की रेड रिबन इकाई द्वारा किया गया। समस्त विधाओं में लगभग 52 छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक गणों द्वारा प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, विजेताओं को चुना गया निबन्ध में कुभावना यादव प्रथम, कु आशा सिन्हा द्वितीय, कु गीतांजलि वर्मा तृप्ति, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कु वर्षा प्रथम, कु पूजा कुर्रे द्वितीय, कु यामिनी चंद्राकर तृतीय, पोस्टर पेंटिंग में कु जिज्ञासा प्रथम, उत्तम कुमार द्वितीय, कु महिमा देवांगन तृतीय स्थान प्राप्त किए जिन्हें प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
अपने उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएस छाबड़ा ने छात्र-छात्राओं से प्रेरित करते हुये कहा कि वे समाज मे एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता अधिक से अधिक प्रचारित करे जिससे कार्यक्रम की सफलता सिद्ध हो सके।
कार्यक्रम में डॉ शोभा श्रीवास्तव डॉ साधना राहट गांवकर, डॉ गौरव शर्मा डॉ आरके वर्मा जितेंद्र मंडावी, चन्द्रशेखर देवांगन, जयनेंद्र श्रीवास सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन यूथ रेस क्रॉस एव रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रो डीके भारद्वाज द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ आरकेवर्मा द्वारा किया गया।