रानीतराई :- स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में वित्तीय जागरूकता एवं प्रबंधन पर कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें समस्त सहायक प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया!इस कार्यशाला का उद्देश्य अकादमिक एवं कार्यालयीन दृष्टि से वृहत जानकारी उपलब्ध कराना है ।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि वैश्विक जगत जटिल आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है, कोरोना के कारण आर्थिक विषमताएं निर्मित हुई हैं! इसके समाधान हेतु प्रभावशाली आर्थिक उपायों को क्रियान्वित करने की आवश्यकता है!कार्यशाला में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री चन्दन गोस्वामी ने बचत, निवेश और महंगाई से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला!श्री गोस्वामी ने कार्यशाला में विस्तार देते हुए कहा कि महंगाई को पराजित करके ही वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त की जा सकती!उन्होंने सम्पति और दायित्व में अन्तर स्पष्ट करते हुए अर्जित राशि को व्यय करने की विभिन्न योजनाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया ।
इस कार्यशाला में प्राणी शास्त्र विभाग की कु.रेणुका वर्मा ने ” क्विज एप तथा वेबसाइट के उपयोग एवं छात्रों के आंकलन में इसकी महत्ता को रेखांकित किया!कु.रेणुका वर्मा ने ” बेसिक कम्प्यूटर स्किल ” पर वृहत प्रकाश डाला!कार्यक्रम का संचालन श्री चन्दन गोस्वामी ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी ने किया ।
Breaking News