रानीतराई :- स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में आज पहला दिन मिष्ठान खिलाकर प्रेरणादायक संबोधन के साथ अध्यापन कार्य प्रारम्भ हुआ!छात्राओं ने महाविद्यालय में आकर प्रसन्नता व्यक्त की!इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि अध्यापन के अतिरिक्त छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास करना हमारा उद्देश्य है!इनकी छुपी प्रतिभा को तराश कर मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कु.मीनाक्षी एवं कु.हीना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया!इस अवसर पर कला संकाय के विभागाध्यक्ष श्री चन्दन गोस्वामी ने कहा कि छात्रों को अकादमिक एवं प्रतियोगी परीक्षा हेतु मार्गदर्शन किया जायेगा!छात्रों को चाहिये कि वे नियमित अखबार एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का अध्ययन करें!महाविद्यालय में इसके लिए अध्यन कक्ष की व्यवस्था की जायेगी!कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष कु. रेशमी महेश्वर ने वाणिज्य क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं की जानकारी देते हुए छात्रों को निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष कु. भारती गायकवाड़ ने कहा छात्रों को छोटे छोटे लक्ष्य को केन्द्रित कर प्राप्ति के प्रयास करना चाहिए!छात्रों में कुछ कर गुजरने की ललक होनी चाहिए तभी उन्हें सफ़लता मिलेगी!राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कु. रेणुका वर्मा ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अनुशासन एवं स्वच्छता को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया!रसायन शास्त्र की श्रीमती अराधना देवांगन ने अपने विषय के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी!
वनस्पति शास्त्र की श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन ने कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए!कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने विषय में मजबूत बनाने के लिए अपने आपको इस परिवेश में इसका प्रयोग लागू करना होगा।