खारू नदी के तट में स्थित तीन शक्ति पीठों में 1587मनोकामना जोत प्रज्वलित किया गया है

पाटन ब्लॉक में आने वाले गांवो में इस बार नवरात्रि महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है चैत नवरात्रि नया साल की शुरुआत है ।

माता के स्वागत में देवी उपासक में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है  गांवो में माता शीतला में भी जनकल्याण हेतु जोत प्रज्वलित किया गया है ।

पिछले दो साल से करोना काल में सब लोग मंदिर नही जा पा रहा था इस बार सब अपने अपने हिसाब से माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेने मंदिर जायेंगे ।

खारू नदी के किनारे स्थित तीन शक्ति पीठ में मां ज्वाला मंदिर सोनपुर में 1266मनोकामना जोत प्रज्वलित किया गया वही महाकाली के दरबार कौही मंदिर में 192 और मां विंदा देवी आगेसरा मंदिर में 129जोत प्रज्वलित किया गया ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।