पाटन ब्लॉक में आने वाले गांवो में इस बार नवरात्रि महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है चैत नवरात्रि नया साल की शुरुआत है ।
माता के स्वागत में देवी उपासक में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है गांवो में माता शीतला में भी जनकल्याण हेतु जोत प्रज्वलित किया गया है ।
पिछले दो साल से करोना काल में सब लोग मंदिर नही जा पा रहा था इस बार सब अपने अपने हिसाब से माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेने मंदिर जायेंगे ।
खारू नदी के किनारे स्थित तीन शक्ति पीठ में मां ज्वाला मंदिर सोनपुर में 1266मनोकामना जोत प्रज्वलित किया गया वही महाकाली के दरबार कौही मंदिर में 192 और मां विंदा देवी आगेसरा मंदिर में 129जोत प्रज्वलित किया गया ।