कुम्हारी में मनाया मां कर्मा जयंती सामाजिक महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा तो युवाओं ने बाईक रैली निकाल समाज जगरण का दिया संदेश,
कुम्हारी। तैलिक वंश की आराध्या देवी-भक्त माता कर्मा की 1006 वीं जयंती पर साहू समाज कुम्हारी इकाई द्वारा मां कर्मा की त्याग, तपस्या, सेवा-सद्भाव, समाज एवं महिला उत्थान के संदेशों को आत्मसात करने के उद्देश्य एवं संदेशों का प्रचार प्रसार करने सब स्वजातीय सामाजिक बंधुओं एवं पारिवार जनों द्वारा सोमवार को कर्मा जयंती भव्य एवं उत्साहपूर्वक कर्मा भवन बाजार चौक में मनाया गया। मीडिया प्रभारी लेखराम साहू ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय माँ कर्मा भवन बाजार चौक से युवा प्रकोष्ठ साहू समाज द्वारा प्रातः 7 बजे से समाज जागरण बाइक रैली का आगमन किया गया जो कुम्हारी से प्रस्थान कर परसदा, कुगदा, जंजगिरी, रामपुर का भ्रमण कर पुनः कुम्हारी पहुंचा। वहीं समाज की महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में एकत्र होकर कलश यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात माँ कर्मा पूजा आरती की गई। जिनके बाद अतिथियों का उद्बोधन एवं सम्मान कार्यक्रम के हुआ जिसके अंतर्गत, अतिथि सम्मान, सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान, प्रतिभा सम्मान के साथ बालिका समूह द्वारा विविध लोकरंग सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा सांध्य समय मे ज्योति मानस परिवार कुम्हारी एवं निरमोही जी सुरजीडीह द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, पार्षद मनहरण यादव, प्रमोद राजपूत, थनेश पटेल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका सम्मान समाज के नागरिकों द्वारा शॉल व श्रीफल मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं सामाजिक पदाधिकारियों में राजेश कुमार साहू (अध्यक्ष- जिला साहू संघ, दुर्ग) श्यामलाल साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ, धमधा) कृष्ण कुमार साहू (अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ जंजगिरी) कमलेश साहू अध्यक्ष नगर इकाई साहू समाज कुम्हारी कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में मंच संचालन मुरारीलाल साव ने की। जिनके द्वारा समाज की ओर से शासन की एक मांग पत्र सौंपा गया। वहीं कार्यक्रम में फेकू राम साहू, टिकेंन्द्र साहू, योगेश साहू, राजमणी साहू, रोमनाथ साहू, श्रवण साहू, श्रीमती पद्मवती साहू, श्यामा साहू, रमा साहू, सुशीला साहू, दुर्गा साहू, देवानंद साहू, भोला साहू, युवराज साहू, देवेंद्र साहू, रितेश साहू, अश्वनी साहू, गेवेंद्र साहू, कुलेश्वर साहू, व अन्य सामाजिक पदाधिकारियों में फिंगेश्वर साहू अशोक साहू छेदी लाल साहू मनोहर साहू के आर साहू मदनलाल साहू उपस्थित रहें।