कल 28 को “नवागांव बी” में मनाया जाएगा कर्मा जयंती महोत्सव

कोरोना काल के बाद  इस बार ‘नवागांव बी’ में कल 28 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा कर्मा जयंती महोत्सव

अभिषेक सेन बेलहारी पाटन/  नवागांव-बी, स्थानीय साहू समाज द्वारा सर्वप्रथम भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।  मा कर्मा की पूजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम के दौरान साहू समाज के महिलाओं के लिए विशेष रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों के लिए सुरीली कुर्सी दौड़ व  अन्य आयोजन किया जाना है।

यह जानकारी स्थानीय साहू समाज के अध्यक्ष श्री त्रिभुवन अटल जी से मिली है। एवं कार्यक्रम के पश्चात रात्रिकालीन राजेन्द्र चौहान कृत रंग छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता-मोहनलाल साहू, महेश कुमार शिवप्रसाद साहू, थानुराम साहू,नोतन साहू, सोमसिंह साहू, गजेंद्र साहू, छगनलाल साहू, रामनाथ साहू, चुम्मन साहू, ओमप्रकाश साहू, युवराज साहू, चंद्रभान साहू, भीषम साहू, पन्ना साहू, डोमारसिंह साहू, ईश्वर साहू, कनक साहू, दीपक साहू, कुलेश्वर, छबिलाल साहू, महिला कार्यकर्ता श्रीमति राजेश्वरी साहू, श्रीमती नर्मदा साहू ,श्रीमती भूमिका साहू, श्रीमती हर्षरेखा साहू, श्रीमती सावित्री साहू ।स्थानीय साहू समाज नवागांव एवं समस्त ग्रामवासी नवागांव।

 

 

*बेल्हारी से-अभिषेक सेन की रिपोर्ट*

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।