रानीतराई ! अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक शाला आर्युवेदिक औषधालय निपानी द्वारा संयुक्त रूप से शाला परिसर में योग दिवस मनाया गया।
योग शिक्षक के रूप में गैंद लाल साहू,ओमप्रकाश वर्मा संकुल समन्वयक निपानी द्वारा योग का महत्व ,जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है, इस मूलमंत्र का नियमित रूप से पालन प्रत्येक मनुष्य को करना चाहिये।
योग के विभिन्नआसन मंडूकासन, शलभासन, भुजंगासन, ताड़ासन, उत्तानपादासन, सर्वांगासन, हलासन,कराया गया। प्राणायाम में कपालभाति, अनुवलोम,भ्रामरी, भस्त्रका, के साथ सूक्ष्म व्यायाम कराया गया।योगदिवस का शुभारंभ मां भारती के पूजा अर्चना से हुवा।कार्यक्रम के अंतमें गायत्रीमंत्र के उच्चारण और राजकीय गीत केसाथ सपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रधान पाठक उमेश बघेल, खिलेंद्र साहू, देवकी रानी नेताम,श्रीमती सीता सिन्हासरपंच,श्री रवि सिन्हा जनपद सदस्य, रामकुमार भीमगंज, नारद साहू,टामिन, रोहित,सहित छात्र छात्राओं ने बहुत उमंग के साथ भाग लिये।नित्यप्रति दिन योग करने संकल्प दिलाया गया।बच्चों को योग पुस्तक का वितरण भी किया गया।