युवा किसान संसद में मुख्य प्रवक्ता के रूप में पहुंचेंगे – टिकैत

दुर्ग : छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पुरे भारत वर्ष की किसानों व युवाओं को संगठित करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। और उसी प्रयास से ही छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश स्तरीय युवा किसान संसद का आयोजन, 12 फरवरी 2023, दिन- रविवार ,को दुर्ग जिला के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम रिसामा (मतवारी) में किया जायेगा।

जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नेता राकेश टिकैत जी का आगमन राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में होगें। व प्रान्तीय प्रवक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ युवाओं को संबोधित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रवीन श्योकंद‌ होंगे।

Happy Birthday Mahendra Sahu

तीन कृषि कानून को लेकर किसानों व सरकार के बीच हुए संघर्ष को याद करते हुए, शहीद किसान साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा। और देश में चल रहे विभिन्न हालातों जैसे बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन जैसे मुद्दों की चर्चा के साथ प्रमुख रूप से, MSP. गारंटी कानून की मांग ।

किसान आयोग , किसान पेंशन , सेवा सहकारी समितियों में चुनाव , फसल मुआवजा , सड़क निर्माण में प्रभावित किसानों की मुआवजा , केन्द्र व राज्य सरकारों की देश , प्रदेश की किसानों के लिए बनाए गए कृषि नीतियों पर चर्चा के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। उक्त जानकारी ढालेश साहू ( किसान नेता) ने दी है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।