मन की शांति एवम आनंद के लिए योग आवश्यक प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अम्लेशवर! संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) विकासखण्ड पाटन के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षकों , बच्चों एवम पालकों द्वारा योगाभ्यास किया गया । संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी बच्चों , शिक्षकों एवम समुदाय के लोगों को नियमित योग करने प्रेरित किया ।
उन्होंने बताया कि योग करने से मन को शांति मिलती है एवम आनन्द की अनुभूति होती है । योग शरीर को स्वस्थ रखने का एक माध्यम है । चरित्र निर्माण में भी योग का बहुत ही महत्व है । योग करने से हमारे अंदर निहित सारे विकार दूर हो जाते हैं ।

योग शिक्षक कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर द्वारा आसन , प्राणायाम , ध्यान के बारे में बताया गया , पवन मुक्तासन , सुखासन , वज्रासन , ताड़ासन , वृक्षासन , मकरासन , भुजंगासन , भ्रामरी प्राणायाम , सहित योग मुद्राएं बताया गया । पश्चात संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा द्वारा संकल्प दिलाया गया । शांति पाठ के साथ योगाभ्यास सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा , प्रधानपाठक द्वय कौशल प्रसाद चौबे , जयंत कुमार वर्मा , शिक्षक – कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , कोमल ठाकुर , श्रीमती अंजू वर्मा , श्रीमती लीना बघेल , श्रीमती मेरी सुषमा खलखो , श्रीमती मेघा गुप्ता सहित रसोइया , स्वीपर , पालक गण एवम बच्चे उपस्थित रहे ।