मन की शांति एवम आनंद के लिए योग आवश्यक  ललित बिजौरा

 मन की शांति एवम आनंद के लिए योग आवश्यक  प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अम्लेशवर! संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) विकासखण्ड पाटन के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षकों , बच्चों एवम पालकों द्वारा योगाभ्यास किया गया । संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी बच्चों , शिक्षकों एवम समुदाय के लोगों को नियमित योग करने प्रेरित किया ।

उन्होंने बताया कि योग करने से मन को शांति मिलती है एवम आनन्द की अनुभूति होती है । योग शरीर को स्वस्थ रखने का एक माध्यम है । चरित्र निर्माण में भी योग का बहुत ही महत्व है । योग करने से हमारे अंदर निहित सारे विकार दूर हो जाते हैं ।

योग शिक्षक कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर द्वारा आसन , प्राणायाम , ध्यान के बारे में बताया गया , पवन मुक्तासन , सुखासन , वज्रासन , ताड़ासन , वृक्षासन , मकरासन , भुजंगासन , भ्रामरी प्राणायाम , सहित योग मुद्राएं बताया गया । पश्चात संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा द्वारा संकल्प दिलाया गया । शांति पाठ के साथ योगाभ्यास सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा , प्रधानपाठक द्वय कौशल प्रसाद चौबे , जयंत कुमार वर्मा , शिक्षक – कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , कोमल ठाकुर , श्रीमती अंजू वर्मा , श्रीमती लीना बघेल , श्रीमती मेरी सुषमा खलखो , श्रीमती मेघा गुप्ता सहित रसोइया , स्वीपर , पालक गण एवम बच्चे उपस्थित रहे ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।