लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल हुआ डिप्टी रेंजर, जांच में जुटी पुलिस.. जानिए पूरा मामला

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के कोटा पुलिस थाना क्षेत्र में लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। डिप्टी रेंजर कोटा के जंगल में सागौन तस्करी की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे थे। जहां तस्करों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया।

हमले के दरमियान अन्य वनकर्मी जान बचाकर मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल डिप्टी रेंजर को बिलासपुर रेफर किया गया है। घटनास्थल से वन विभाग ने 17 नग सागौन लट्ठा एक ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।