जल जीवन मिशन के तहत पाटन के वार्ड क्र. 13 एवं 14 में बिछाया जा रहा है पाइप लाइन, हुआ भूमिपूजन

(संतोष देवांगन) पाटन : नगर पंचायत पाटन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, जिसका भूमिपूजन आज किया गया। वहीं इस भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा पाटन मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन, केशव बंछोर,नगर पंचायत के इंजीनियर अर्जुन निर्मल,ठेकादार खिलेश टिंकू बंछोर,ठेकादार जलज वर्मा,सुमित आडिल,भगवान लाल कोसे,नागेश श्रीवास,ललित यादव आदि वार्डवासी मौजूद थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।