पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर फूटा पत्रकारों का गुस्सा, नेशनल हाइवे में धरने पर बैठे पत्रकार, जानिए किन मांगों को लेकर चक्काजाम किए पत्रकार

बीजापुर : बस्तर संभाग के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बस्तर के पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा है। नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर सभी पत्रकार मुकेश के हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। चक्काजाम की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़े : Hyundai Creta Electric (EV) का हुआ एंट्री, इधर Tata Curvv को मिलेगी चुनौती

मुकेश के अंतिम संस्कार से पहले पत्रकारों के अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. पत्रकारों की मांगों में व पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा देने के साथ ही ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की बीजापुर सहित बस्तर संभाग में जितनी भी संपत्तियां है, उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने, हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड 

जिसके अलावा सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवानों को हटाये जाने के जारी सभी टेंडर रद्द कर सभी बैंक खाते, पासपोर्ट सील करने और घटना स्थल चट्टान पारा में बने उसके अवैध बाड़ा (यार्ड) को तत्काल नेस्तनाबूत करते हुए गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील करने, गाड़ियों को राजसात करने के साथ ही बीजापुर एसपी जितेंद्र सिंह यादव को तत्काल सस्पेंड या तबादला करने की मांग कर रहे हैं। मांग नहीं माने जाने पर 5 जनवरी से अनिश्चिकालीन चक्काजाम की चेतावनी दी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।