एक तरफ़ धान की अफरा- तफ़री का खेला, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ – ओडिसा बॉर्डर के किसान परेशान

गरियाबंद। जिले के सुदूर देवभोग – मैनपुर विकास खंड से लगे छत्तीसगढ़ – ओडिसा सीमा क्षेत्र के ऐसे किसान जिनका निवास ओडिसा में है, किन्तु खेत छत्तीसगढ़ में है अपना धान बेचने के लिए बहुत परेशान हैं।

आपको बता दें कि इस क्षेत्र में धान की तस्करी या अफरा तफ़री का खेल भी हावी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार यहां के किसानों से समर्थन मूल्य 3100 रु प्रति एकड़ पर धान खरीदती है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से किसानों का धान सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी किया जाना है। ओडिसा में भी धान का समर्थन मूल्य 3100 रु प्रति क्विंटल है किंतु वहां प्रति एकड़ 15 क्विंटल के मान से खरीदी की जा रही है।
जबकि ओडिसा में धान का उत्पादन अच्छा है, जिसके बनिस्बत छत्तीसगढ़ के देवभोग मैनपुर क्षेत्र में धान की उपज कम बताई जाती है।

जहां धान की उपज कम वहां समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ खरीदी का मान अधिक है और जहां उपज अधिक वहां सरकार कम मात्रा में धान खरीद रही है।जिसकी वजह से ओडिसा की अधिक उपज को छत्तीसगढ़ में खपाने के अनेक उपाय किये जाते हैं, इन्ही उपायों को धान की अफरा तफ़री या तस्करी भी कह दिया जाता है।

इस अफरा तफ़री में, इसी क्षेत्र के कुछ स्थानीय व्यापारी,कुछ बिचौलिये, कुछ क्षेत्रीय नेतानुमा नुमाइंदे,कुछ तथा- कथित पत्रकार और कुछ अधिकारियों कर्मचारियों की संलिप्तता की चर्चायें आम है।

जिला प्रशासन या सरकार के द्वारा धान की तस्करी को रोकने के तमाम उपाय किये गये है। सीमा क्षेत्रो में अस्थायी बेरियर या चेकपोस्ट बनाये गये है। इन चेकपोस्ट पर मैदानी अमले की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है। खाद्य विभाग राजस्व के अलावा पुलिस विभाग द्वारा भी तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाती है, फिर भी भैंस है कि पानी में उतर ही जाती है।

मगरोडा बेरियर

इधर दोनो प्रदेशों की सीमा पर कुछ ऐसे किसान है जिनकी खेती ओडिसा में भी है और छत्तीसगढ़ में भी, अब ऐसे किसानों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में धान बेचने के दौरान हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि हमारे पास जमीन का पट्टा, धान बेचने के टोकन भी है। इन किसानों ने खेती के लिए छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों से कर्ज भी लिया है। किसानों का आरोप है अधिकारी व्यापारियों के धान की तस्करी में सहयोग करते हैं जबकि किसानों का धान जप्त कर लिया जाता है।

ओडिसा में भी बेरियर

सीमांत किसानों ने धान बेचने में आ रही परेशानी को लेकर ओडिसा में बेरियर खड़ा कर लिया है। ओडिसा नवरंगपुर जिले के ग्राम टेलाटांडी के किसान कोरब नायक , पीताम्बर , मोहन नायक आदि ने टेलाटांडी में बेरियर लगा दिया है।

मगरोडा चेकपोस्ट का सीसीटीवी कैमरा खराब

छत्तीसगढ़ के मगरोडा गांव के लोगों ने वहां तैनात मैदानी कर्मियों पर धान की तस्करी का आरोप लगाया है। सीसीटीवी टीवी कैमरे की खराबी इसी तस्करी का हिस्सा है। बताते हैं कि जानबूझकर कैमरा खराब किया गया है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।