पाटन : युवा दिवस पर आज सुरेश सिंगौर का खास इंटरव्यू

पाटन : पाटन क्षेत्र के युवा तुर्क नेता और लोधी समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर का आज विशेष इंटरव्यू युवा दिवस के अवसर पर zee newa (mp/cg) पर दोपहर 3:30 पर प्रसारित होगी। यह इंटरव्यू खास तौर पर युवा दिवस को देखते हुए भारतीय फिल्म कलाकार मिस डां अदिति गोवित्रिकर ने लिया है। बता दे की पाटन क्षेत्र के युवा तुर्क नेता ग्राम पंचायत रूही के पूर्व सरपंच एवं लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। वह लोधी समाज के युवाओं का टीम बनाकर पूरे प्रदेश में समाज को एकजुट तथा विकास की ओर अग्रसर करने में लगे हुए हैं।   ⬇️शेष नीचे⬇️

इसी सामाजिक कार्य को देखते हुए zee news Madhya Pradesh Chhattisgarh tv ने युवा दिवस पर इंटरव्यू के लिए उनका चयन किया। सुरेश सिंगौर के द्वारा युवाओं को काफी संदेश देते हुए कहा है कि युवा ही देश का भविष्य है और युवाओं में अगर जोश हो तो बड़े से बड़े काम कर सकते हैं। बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ लेते हुए युवा अपने टीम के साथ आगे बढ़े तो कोई भी समाज या देश हमेशा सकारात्मक रूप से आगे बढ़ता रहता है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।