युवा भाजपा नेता देवाशीष बघेल ने की छेत्र क्रमांक 21 से जनपद सदस्य के लिए अपनी प्रबल दावेदारी

*युवा भाजपा नेता भूतपूर्व संचालक मंडल देवाशीष बघेल है छेत्र क्रमांक 21 से जनपद सदस्य के प्रबल दावेदार पार्टी अगर टिकट देगी तो लड़ेंगे चुनाव।*

दुर्ग/पाटन: पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत पाटन छेत्र क्रमांक 21 से भाजपा पार्टी से प्रबल दावेदार के रूप में सबको साथ में लेकर चलने वाले युवा नेता देवाशीष बघेल का नाम उभर कर सामने आ रहा है जिससे जनपद छेत्र क्रमांक 21 के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है की देवाशीष बघेल को अगर पार्टी से टिकट मिलता है तो उसके कुशल नेतृत्व से क्षेत्र के कार्य में अनोखा कार्य होगा और छेत्र के मतदाताओं को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि वह किसान नेता भी रह चुके है और किसानों के हित में वे कार्य कर चुके है ।

साथ ही सेवा सहकारी समिति कुर्मी गुंडरा में संचालक मंडल रह चुके हैं और आज भी वे किसी भी पद में न रहते हुए भी किसानों की हर समस्या का समाधान करते नजर आते है व भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करते नजर आते है । जब उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया तो उन्होंने सभी संचालक मंडल सदस्यों को जीता कर पार्टी को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया ।

जिसमें सेवा सहकारी समिति में आने वाले ग्राम कुर्मीगुंडरा पाहदा झाड़मोखली गब्दी में बहुमत से विजय प्राप्त किए वह अपने गांव के शाला विकाश समिति कुर्मी गुंडरा के शाला विकाश समिति के विधायक प्रतिनिधी के रूप में भी कार्य कर चुके है देवाशीष बघेल जी का कहना हैं की पार्टी अगर टिकट देगी तो लड़ेंगे चुनाव क्योंकि पार्टी और संगठन सर्वोपरी है मेरे लिए।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।