रायपुर : जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। शीतल तिवारी ने पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मौली माता मंदिर के पास रहती है। दिनांक 08 मई के दिन प्रार्थिया अपने परिवार के साथ घर में दोपहर 02.00 बजे से 03.00 बजे के बीच बरामदा में बैठी हुई थी उसी समय भुवन, पंकज एवं अन्य उनके साथी लोग घर के दरवाजा को लात मारकर जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए और प्रार्थिया के बड़े बेटे से बोले की ’’तुम्हे जान से मारकर खत्म कर देगे’’ यह कहते हुये सभी के द्वारा प्रार्थिया के पुत्र को पकड़ कर उसके साथ हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू से उसके शरीर पर गंभीर वार कर चोट पहुंचा कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 109(2), 3(5), 333, 238, 111 BNS का आरोप पंजीबद्ध कराया है।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व पुलिस थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी सहित वहां उपस्थित अन्य लोगों से इस घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी भूवन हरपाल एवं पंकज कोहड़े को पकड़कर इस घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर आरोपी भूवन हरपाल एवं पंकज कोहड़े को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मेें प्रयुक्त 1 नग चाकू जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किया गया है। इस केस में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी 01. भुवन हरपाल पिता धरम हरपाल उम्र 24 वर्ष निवासी पटेल चौक पुलिस थाना टिकरपारा राजधानी रायपुर। 2. पंकज कोहड़े पिता राजकिशोर कोहड़े उम्र 28 वर्ष निवासी नंदी चौक पुलिस थाना टिकरापारा राजधानी रायपुर।