ट्रेलर और कंटेनर ट्रक में खतरनाक टक्कर, चालक की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर : रतनपुर-भरारी पावर ग्रिड के पास एक ट्रेलर चालक ने कथित तौर पर असावधानी पूर्वक बिना ब्रेक लाइट जलाए अचानक गाड़ी रोक दिया। जिससे पीछे से आ रहा कंटेनर ट्रक उसमें जा टकराया। हादसे में तुरंत कंटेनर ड्राइवर की मौत हो गई। मामला रतनपुर पुलिस थाना क्षेत्र का है। घटना में युवक चालक की पहचान सचिदानंद प्रताप के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला था। वह रायपुर से पश्चिम बंगाल की ओर मुर्गी फार्म का सामान लेकर निकला था।

घटना 19 मई सुबह 10 बजे की है। जब उसका कंटेनर ट्रक (UP 32 EN 4719) भरारी पावर ग्रिड के पास पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर (क्रमांक CG 04 JC 1221) का चालक अचानक बिना कोई संकेत दिए ट्रक को रोक दिया। जिससे कंटेनर पीछे से आकर उससे टकरा गया। टक्कर इतनी खतरनाख थी कि कंटेनर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिम्स अस्पताल, बिलासपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक मौत हो गई। रतनपुर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1) और 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।