GPM : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तहत आज GPM जिले चुकतीपानी में उतरे। महुंआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं की क्रियान्वयन का प्रतिपुष्टि लिया। ग्रामीणों ने जब प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनने वाले सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की।
तब मुख्यमंत्री साय ने इस पर जीपीएम (GPM) के कलेेक्टर लीना मण्डावी पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री साय ने कलेक्टर से कठोर शब्दों में कहा कि वे स्वयं जाकर सड़क का निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करें कि सड़क की गुणवत्ता ठीक हो। गुणवत्ता में किसी प्रकार समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के लिए समिति मत बनाईए। स्वयं जाकर गुणवत्ता देखें। 3 ब्लॉक को छोटा सा जिला है जीपीएम (GPM), फील्ड में स्वयं जाकर काम देखें। मुख्यमंत्री ने जिस अंदाज से नाराजगी व्यक्त की उससे सभी को समझ आ गया है कि मुख्यमंत्री फील्ड पर गुणवत्तायुक्त काम कराना चाहते हैं।
- यह भी पढ़े :- अमन डॉन गैंग और उसके 4-5 साथियों सहित 6 आरोपी गिरफ्तार !
- यह भी पढ़े :- पुलिस प्रशासन में तनाव आने से किया, पुलिस थाना प्रभारियों का तबादला !
- यह भी पढ़े :- 70 लाख रूपए की ठगी कर, 2 आरोपी हुए ससुराल से गिरफ्तार !