31 मई को बेलटुकरी में होने वाला समाधान शिविर अब कौंदकेरा में होगा

गरियाबंद । राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत तृतीय एवं अंतिम चरण में 05 से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई 2025 को ग्राम पंचायत बेलटुकरी में समाधान शिविर आयोजित किया जाना था, जिसे संशोधित करते हुए 31 मई 2025 को ही शासकीय हाईस्कूल कौंदकेरा प्रांगण में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।