दुर्ग : ग्राम धनोरा, तह. व जिला दुर्ग, निवासी स्व. लच्छीराम साहू एवं ग्राम रिसामा, वार्ड नं. 19, तह. व जिला दुर्ग, निवासी स्व. रमोतिन बाई निर्मलकर की दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन के प्रावधानों के अनुरूप मृतक स्व. लच्छीराम साहू के पुत्र श्री नरसिंह साहू एवं स्व. रमोतिन बाई निर्मलकर के पुत्र गणेश्वर प्रसाद को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि संयुक्त कलेक्टर दुर्ग द्वारा स्वीकृत की गई है।