गुरुदेव , पाटन । आज शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन के समाजकार्य विभाग के छात्र छात्राओं ने पाटन ब्लॉक के ग्राम देमार में प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में सभी छात्र छात्राए द्वारा एक दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें गांव के सभी घरों में जाकर जानकारी एकत्र किया गया और जानकारी प्रदान भी किया गया । जिसमें वृद्धा पेंशन योजना की जानकारी के साथ-साथ अतिरिक्त जानकारी भी दी गई। इसमें इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन के तहत.26 विधवा पेंशन 16 निशक्तजन पेंशन 02 सामाजिक सुरक्षा योजना 15 सुखद सहारा योजना , 06 मुख्यमंत्री पेंशन योजना 64 जिसमें कुल 129 लोगो को लाभ मिल रहा है।
वहीं इस कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच पूर्णिमाईश्वरी वर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इसके साथ ही समाजकार्य के प्रो. राहुल चौधरी अभिषेक वर्मा के सानिध्य में समाज कार्य प्रथम और तृतीय सेमेस्टर छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।