दुर्ग : रविवार को देर रात घटना के समय यहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया था कि एक कार को उसने नदी में गिरते देखा था। पिछले 3 दिनों से एनडीआरएफ एवं एचडीआर के जवानों के द्वारा लगातार सर्च कर खोजने का प्रयास किया जा रहा था। जिले के पुराने छोटे पुल से शिवनाथ नदी में बही कार 3 दिन के बाद नदी के अंदर मिली है। यह कार रायपुर पासिंग की बताई गई है, इस कार में केवल एक युवक ही सवार था। परिजनों ने शिवनाथ नदी छोटे पुल पहुंचकर शिनाख्त की गई है।
बचाव टीम ने रस्सी से बांधकर कार क्रमांक ( सीजी 04 एल डब्लू 1177 ) को बाहर निकाल दिया है। कार के अंदर रायपुर निवासी निशांत भंसाली (32 वर्षीय) की लाश मिली है। बता दे की आज सुबह से शिवनाथ नदी का बहाव कम होने के कारन जल स्तर 5 फीट से भी ज्यादा नीचे उत्तर गई इसके बाद एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के जवानों को दोपहर 3 बजे सफलता मिली।
यातायात दुर्ग पुलिस के क्रेन की मदद से रस्सियों से बांधकर डूबी हुई कार को बाहर निकाला दिया गया। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि कार क्रमांक ( सीजी 04 एल डब्लू 1177 ) रायपुर की है। इस कार में रायपुर निवासी 32 वर्षीय युवक निशांत भंसाली सवार था। कार के ही अंदर ही युवक की बॉडी भी मिल गई है।




