शास. प्राथमिक शाला बटंग में सत्रारम्भ एवं प्रवेसशोत्सव मनाया गया

 

आज दिनांक 16/06/22 गुरुवार को शास. प्राथमिक शाला बटंग में सत्रारम्भ एवं प्रवेसशोत्सव मनाया गया, नव प्रवेशी 13 बच्चों को मिठाई ,चॉकलेट खिलाकर , तिलक लगाकर ,गुब्बारा प्रदान किया गया।साथ ही गणवेश पुस्तक वितरित किया गया ।

 

उक्त अवसर पर  श्री अरविंद चौबे  सरपंच  प्रतिनिधि(पंच) उप सरपंच श्रीगुरदास मानिकपुरी ,श्री रूपराम वर्मा , अरुण नायक, शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष श्री तुला राम नायक ,संकुल प्राचार्य श्रीमती राजश्री राव ,प्रधान पाठक श्री पंकज चन्द्राकर, संकुल समन्वयक श्री ब्रह्मनंद नायक ,सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,पालकगण उपश्थित थे।

प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री कृष्णा कुमार शर्मा द्वारा स्वागत भाषण एवम प्रतिवेदन शान द्वारा प्राप्त सन्देश वाचन आदरणीय प्राचार्य द्वारा किया गया ।सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा बच्चों की आशीर्वचन एवम शुभकामनाएं प्रेषित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक श्री लखेश्वर साहू द्वारा व पुरस्तक गणवेश वितरण सहायक शिक्षक श्री ब्रजेश कुमार तिलकिया ने किया ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।