दिनांक 16 जून को शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला तेलीगुंडरा में दीपावली के तर्ज पर शाला प्रवेश उत्सव शिक्षावली समारोह मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि अशोक साहू जी जिला पंचायत सदस्य एवम उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग,विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम जिला पंचायत सदस्या दुर्ग , श्री दिनेश साहू जी,सभापति एवम जनपद सदस्य पाटन ,श्री मनीष पटेल सरपंच ग्राम पंचायत तेलीगुंडरा ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले रहे।
अतिथियों के द्वारा दीप जलाकर विधिवत पूजा अर्चना कर प्रथम दिवस शाला प्रवेश उत्सव के साथ बच्चो को गणवेश , पुस्तक वितरण ,नवप्रवेशी बच्चो को अतिथियों द्वारा पुष्पहार एवम तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अशोक साहू ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन कर बच्चो एवम पा लको को प्रेरित किया।
जनपद सदस्य एवम सभापति दिनेश साहू जी के द्वारा बच्चो को प्रतिदिन शाला आने एवम नियमित पढ़ाई करने प्रेरित किया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने प्रवेश उत्सव को शिक्षावली के रूप में मनाए जाने के महत्व को बताते हुए सभी बच्चो को प्रति दिन दो घंटा नियमित पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया साथ में आज के दिन शाम बच्चों एवं पालको को पांच दीपक जलाने प्रेरित किया ।
संकुल समन्वयक जैनेंद्र कुमार गंजीर ने हमर लइका , हमर स्कूल, हमर सपना को सार्थक करने प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दुर्गा कमलेश नेताम, ग्राम पंचायत सरपंच मनीष पटेल,पत्रकार टिकेंद्र वर्मा,शिक्षा समिति के अध्यक्ष उत्तम साहू, चित्रसेन साहू, भाऊ राम यदु , पंच यशोदा साहू , पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक एम एल वर्मा, प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक हेमंत कुमार कुर्रे,शिक्षक खिलेंद्र कुमार साहू, दानेश्वर वर्मा,अजय कुमार सेन,लेखराम वर्मा, उर्वशी देशमुख,ममता सोनी, अशोक ओझा, महेंद्र कुमार साहू, संजय साहू, पंकज यादव उपस्थित रहे।