रानीतराई : पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत झाड़मोखली में आदिवासी ध्रुव गोड समाज कौही मुडा के तत्वधान में शहीद वीर नारायण दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया।
आपको बता दें प्रतिवर्ष कौही परीक्षेत्र के ध्रुव आदिवासी समाज के द्वारा क्षेत्र के हर गांव में शहादत दिवस मनाते हैं उसी परंपरा को निर्वाह करते हुए आज इस ग्राम पंचायत में शहीद वीर नारायण जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम बुढ़ा देव के मंदिर में पूजा अर्चना किया गया।
तत्पश्चात रानीताराई में शहीद वीर नारायण जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर गौरा गौरी का सहित कलश यात्रा निकालकर शहादत दिवस का शुभारंभ किया गया एवं सामाजिक बच्चों के द्वारा गीत संगीत के भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ,रमन टिकरिहा जी सभापति जनपद पंचायत पाटन, राजेश ठाकुर जी अध्यक्ष आदिवासी समाज पाटन राज के अतिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी गण एवं कौही मुड़ा के पदाधिकारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।