दुर्ग : धमधा से दुर्ग मार्ग पर हुए दुर्घटना में घायल युवक तड़प रहा था। और उसी समय मीटिंग में शामिल होने जा रहे SDM ब्रिजेश सिंह क्षत्रिय की नजर घायल युवक पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोककर सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया। घायल युवक की हालत स्थिर है।
मानवता सबसे पहले
धमधा से दुर्ग मार्ग पर एक दुर्घटना में घायल युवक को समय सीमा की बैठक में जाते हुए SDM धमधा श्री ब्रिजेश सिंह क्षत्रिय ने शासकीय वाहन से अस्पताल पहुँचाया@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @pushpendra_IAS#CGmodel #chhattisgarh #Durg #GoodGovernance #humanity pic.twitter.com/goL8962uTR
— Durg (@DurgDist) March 14, 2023