खुड़मूड़ा में प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध करने ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय

*अमलेश्वर के खुड़मूड़ा में प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध करने ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय*
 * छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने किया ग्रामीणों का समर्थन*
 * शराब दुकान खुलेगा तो ग्रामीण करेंगे जमकर विरोध और आमरण अनशन*

पाटन : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर अंतर्गत ग्राम खुड़मूड़ा के वार्ड क्रमांक पांच में खारुन नदी के समीप शराब दुकान खोलना प्रस्तावित है। वही नदी के पास खुडमुडा वासियों का निस्तारी, श्मशान घाट और प्राचीन शिव मंदिर है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने से अपराध और असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। युवाओं और बच्चों पर शराब का दुष्प्रभाव होगा और क्षेत्र की सामाजिक व सांस्कृतिक स्थिति में गिरावट होगी। इसलिए शराब दुकान खोलने का विरोध कर रहे हैं। ⬇️शेष नीचे⬇️

यह भी पढ़े : आदिवासी कमारों की विकास राशि का बंदरबांट : सहायक आयुक्त की मनमानी का खेल – बनसिंग सोरी

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना

यह भी पढ़े : 26 शिक्षकों की पत्नियां, डकार गए “महतारी वंदन” योजना का पैसा; होगी 2.86 लाख की वसूली

निकाय चुनाव से पहले भी शराब दुकान खोलने की तैयारी थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए शासन प्रशासन को अपना फैसला बदलना पड़ा। अब चुनाव हो जाने के बाद फिर से शराब दुकान खोले जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। शराब दुकान खोले जाने की खबर लगते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी भी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।