तखतपुर : बिलासपुर जिला के तखतपुर में कांग्रेस सचिव और बरेला के सरपंच कृष्णा यादव की कार में अज्ञात लोगों ने रात को आग लगा दी। फिर आरोपियों ने बरेला में ही दो अन्य जगहों पर सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। तखतपुर के ग्राम बरेला सरपंच कृष्णा यादव जो कि जरहागांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव भी हैं।
बीती रात उन्होंने अपनी मारुती इग्निस कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था, उन्होंने जब सुबह देखा तो कार में आग लगी हुई थी। और सामने का बोनट पूरी तरह से जल गया था और कांच भी टूट गया था। जिसके अलावा इन अज्ञात आरोपियों ने बरेला के ही एक कार का शीशा तोड़ा और राम-जानकी मंदिर के पास सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। आपके जानकारी के लिए बता दे की यह मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है।