गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले से लूटपाट की घटना सामने आयी है जहा 2 लोगों ने नकली पुलिस बनकर व्यापारी को लूट लिया। लुटेरों ने व्यापारी से कहा कि हम पुलिस हैं, हमें पैसे चाहिए और पैसे छीनकर भाग गए थे। मगर पीड़ित को उन पर शक हो गया था। इसलिए व्यापारी ने आस-पास के लोगों के साथ मिलकर इन लोगों का पीछा किया। जिसके बाद दोनो आरोपी पकड़े गए , तब पता चला कि इन्होंने फर्जी पुलिस बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।
बता दे की , गौरेला इलाके के लालपुर गांव में स्टेशन रोड पर प्रदीप कुमार गल्ले की दुकान चलाते हैं। जब सोमवार की शाम वह दुकान बंद कर कहीं जा रहे थे। तभी 2 युवक बाइक से आए और व्यापारी से कहने लगे कि हम पुलिसवाले हैं। और हमे पैसे चाहिए। जंगल के पास व्यापारी कुछ कह पाता, इससे पहले ही दोनों बदमाशों ने उससे 6 हजार रुपए कैश छीने और भाग गए थे। लेकिन ये सब होने के बाद प्रदीप कुमार जोर-जोर से चिल्लाने लगा जिसे देख आस-पास के लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों बदमाशों का पीछा किया गया। फिर दोनों को किसी तरह से बरसावन के जंगल के पास से पकड़ लिया गया।
बता दे की मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी ,दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जाँच करने में पता चला कि यह लोग ईरानी गिरोह के हैं। इसी तरह से लोगों से लूटपाट करते हैं। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट की रकम और बाइक जब्त किया है। दोनों का नाम संजय अली और फिरोज अली है।