सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल में मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी

गरियाबंद : मैनपुर विकासखंड के सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल में बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष श्री प्रेमावतार खरे उपाध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल व्यवस्थापक श्री जसवंत गोयल संस्थापक सदस्य श्री मोहन गोयल सदस्य श्री अनिल अग्रवाल श्री राधे कुमार साहू एवं गांव के गणमान्य नागरिक तथा उपस्थिति अभिभावकों के द्वारा सर्वप्रथम मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन किया गया।

पूजन पश्चात माननीय अध्यक्ष श्री प्रेमावतार खरे के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। झंडोत्तोलन पश्चात भैया बहनों का गीत भाषण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के द्वारा उद्बोधन में संविधान की आवश्यकता क्यों और इसकी क्या विशेषताएं हैं देश के नागरिक का संविधान के प्रति क्या कर्तव्य है इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

गीत भाषण के कार्यक्रम के पश्चात् विद्यालय में बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं यज्ञ हवन किया गया जिसमें गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार पट्टी पूजन भी किया गया।

सरस्वती माता की आरती के पश्चात प्रसाद एवं मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमाकांत बेहरा ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री टेकराम जी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य आचार्य परिवार एवं भैया बहनों का सराहनीय सहयोग रहा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।