रानीतराई : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 दिसंबर को ग्राम निपानी पहुँचकर करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया जिसमें मुख्य रुप 976.42 लाख रू.का खारु नदी में एनीकट, 2 लाख रू. का शेड निर्माण, 1.80 लाख रू. का नाली निर्माण शामिल है।
ग्रामवासियों का कहना है कि उक्त विकास कार्यो को लाने में पूर्व जनपद सदस्य एवं कांग्रेस कमेटी जामगांव (R) के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर का बहुत योगदान है क्योंकि बिना प्रयास किसी को कुछ नहीं मिलता है गांव के विकास लिये राजेश ठाकुर का प्रयास सराहनीय है ।
इसके अलावा आम जनता और किसान भाईयों का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री बहुत भावुक मुख्यमंत्री है तभी वे स्वयं मंच से उतरकर आम जनता और किसान भाईयों के बीच आकर उनसे सौजन्य मुलाकात किये और उनकी हालचाल पूछा एवं उनकी समस्याओं का आवेदन स्वयं स्वीकार किया तथा किसान भाइयों से उनकी धान बिक्री और धान की राशि खाता में आ रहा है कि नहीं इसकी जानकारी पूछी इससे खुश होकर कई किसान भाई कहने लगे मुख्यमंत्री हो तो भूपेश बघेल जैसा।
जो स्वयं हमारे पास आकर हमारी दुख दर्द सुनता है किसान भाईयों और छत्तीसगढ़ वासियों को ऐसा मुख्यमंत्री मिलना वास्तव में बहुत मुश्किल है युवा पीढ़ी अपने बीच प्रदेश के मुख्या को पाकर बहुत भावुक हो गये और कहने लगे काका हमारे गांव के मड़ई में आना,हमारे गांव के रामायण में आना तथा बार-बार भूपेश काका जिन्दा बाद के नारा लगाते रहे ।