राजनांदगांव : राजनांदगांव शहर में शादी का प्रलोभन देकर के तलाकशुदा महिला के साथ नाजायज संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है जिसका राजनांदगांव के सीटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुई है। जहा दो बच्चों की माँ एक तलाकशुदा महिला ने दिनांक 13 06 2022 थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की राजनांदगांव लखोली के राजीव नगर वार्ड निवासी प्रिंस वैष्णव नाम का एक लड़का मोबाइल फोन के जरिए उक्त महिला से जान पहचान हुई फिर धीरे से प्रिंस ने महिला को अपने प्यार का भरोसा दिलाकर शादी का झांसा शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद उसने वादा खिलाफी कर उक्त महिला से मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी है।
सब्जबाग दिखाकर बनाया शारीरिक संबंध :- उक्त महिला ने बताया की प्रिंस वैष्णव से उनका मुलाकात मोबाईल के जरिये काम में लगाने के बात को लेकर हुई उसके बाद प्रिंस ने उक्त तलाकशुदा महिला से प्यार को निभाएगा और उसके दो बच्चो के साथ जीवन यापन करेगा। उसने बताया की जब प्रिंस वैष्णव से मेरी बात चीत चालू हुई तब मैने अपने और अपने परिवार और अपनी परिस्थि के बारे में पूरी बात बताई उसके बाद प्रिंस वैष्णव मेरा साथ कभी ना छोड़ने का भरोसा दिलाया फिर हमारी मुलाकात भी होते रही साथ ही प्रिंस वैष्णव ने कई बार मेरे घर मे आकर मेरे मर्जी के खिलाप शारीरिक संबंध बनाया।
सट्टा किंग का चेला है प्रिंस वैष्णव : – मामले को गंभीरता से लेते हुए राजनांदगांव कोतवाली ने टीम गठित कर आरोपी की पता साझी में जुट गई और चंद घंटों में आरोपी को धर दबोचा और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा आरोपी प्रिंस वैष्णव को ज्यूडिशियल रिमांड पर रखा गया है। उक्त महिला ने यह भी बताया की उक्त लड़का शहर के एक नामी सट्टा खाईवाल के पास काम करता है। उसके बॉस ने भी मुझ पर गन्दी नजर डालने की कि थी कोशिश. उक्त पीड़ित महिला ने प्रशासन और न्यायालय से निवेदन की है की उनके साथ धोखा कर कुकर्म करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दे।
रिस्ता खत्म करने प्रिंस ने किया प्रताड़ित :- साथ ही शहर के बीच स्थित विनिसियन होटल में भी मुझे बुलाकर मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाया , उसके बाद मेरे द्वारा शादी की बात को लेकर मारपीट कर मेरे प्यार और भरोसे को तोड़कर मेरी और मेरे बच्चो की जिंदगी को तबाह कर दिया उसके बाद वो अपना घिनोना चेहरा सामने लाते हुए मुझे इस रिश्ते को यही खत्म करने के लिए बोला और मारपीट करते हुए मुझ पर बहोत दबाव बनाया गया मेरे साथ हाथाफाई भी की गई उसके बाद मैने राजनांदगांव के कोतवाली थाने पहुचकर इस मामले के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई है।