पदम को मिल सकती है राजनांदगांव के अलावा बड़ी जिम्मेदारी

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

राजनांदगांव :  जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण पदम कोठारी की सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस संगठन व सीएम उन्हें राजनांदगांव के अलावा अन्य 2 जिलों की कमान भी सौंप सकते हैं। इन जिलों में केसीजी के अलावा एमएमसी है। इन दोनों नवगठित जिलों में पदम कोठारी ने अपने 3 सालों के कार्यकाल में कांग्रेस  के वरिष्ठ से लेकर आम कार्यकर्ता से शानदार व्यवहार रखा है। जिसके चलते उनकी चर्चा गांव गांव में आज भी होती है ।

राजनांदगांव जिले के अलावा नवगठित केसीजी में जालबांधा सहित विभिन्न गांवो में आज भी सरलता व मृदुभाषी होने से  लोकप्रियता बरकरार है और खैरागढ़ उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के साथ जमीनी धरातल पर काम कर कांग्रेस की विधायक को विजय हासिल करने के लिये  दिन रात एक कर दिया था। उनके साथ हमेशा रहने वाले पूर्व महापौर सुदेश देशमुख , पंकज बांधव और उनकी मित्र मंडली भी सकिय रहती है। कांग्रेस का आलाकमान वर्तमान में राजनांदगांव जिले में पदम कोठारी को रिपीट कर इन दोनों नवगठित जिले केसीजी और एम एमसी के जिला अध्यक्ष पद की  महती जिम्मेदारी भी सौंप सकता है।

वर्तमान में वैसे भी इन दिनों नवगठित जिलों का कार्यभार जिला कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में  पदम कोठारी देख ही रहे हैं ।एक मुलाकात में पदम कोठारी का कहना है कि मैं कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझ जैसे आम आदमी को पार्टी के जिला अध्यक्ष का कमान सौंपी जिसमें निर्वहन करने मैं आज तक उनके मार्गदर्शन में सफल रहा हूं और संतुष्ट रहा हूं। आगे भी मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोई बड़ी जिम्मेदारी अगर देते हैं उसे भी हर हाल में निष्ठा के साथ पूरा करूंगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।