राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य के एल टांडेकर के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई (1) प्रोफेसर संजय सप्तऋषि एवं इकाई (2) प्रोफेसर करुणा रावटे मैम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कुमारी मृदुला सिंह के द्वारा चिखली के मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक – प्रतिभा भारद्वाज मैम , लक्ष्मण पाल, एवं रागिनी श्रीवास्तव मैम आदि के निर्देशानुसार
महिला एवं बाल विकास के तहत ‘कुपोषण एवं कुपोषण से संबंधित डेफिशियेंसी डिसीज एवं रोकथाम , ‘टीकाकरण एवं टीकाकरण के महत्व’ ‘नशा मुक्ति’ जैसे गंभीर विषय के प्रति, जागरूकता व प्रेरित करने का प्रयास किया गया। चिखली के प्राथमिक स्कूल में प्रधान पाठक शंकर बघेल एवं अनिता पैकरा मैम के निर्देशानुसार प्रायमरी स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 5 वी तक के बच्चो को स्वयंसेविका कुमारी मृदुला सिंह के द्वारा – The Blue Brigade के तहत Good Touch & Bad Touch जैसे गंभीर विषय पर जानकारी प्रदान की गई।