मरीन ड्राइव परियोजना के तहत 100 से अधिक घर तोड़ने के आये नोटिस, जनता ने देर रात कलेक्टर बंगले का किया घेराव

रायगढ़ : शहर के जेल पारा से सटे मोहल्ले में प्रस्तावित मरीन ड्राइव निर्माण का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया है। अपने घरों को तोड़ने के नोटिस मिलने से नाराज सैकड़ों लोग शुक्रवार को देर रात सड़कों पर उतर आए और कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है, कि उन्हें बिना पूर्व सूचना के जबरदस्ती उजाड़ा जा रहा है। लोगों का कहना है कि वर्षों से वे यहां रह रहे हैं और अचानक मरीन ड्राइव परियोजना के नाम पर उनके आशियाने छीनने की कोशिश की जा रही है।

यह बताया जा रहा है, कि बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नया शनि मंदिर से लेकर जेल पारा होते हुए जूट मिल के पीछे (छठ पूजा स्थल तक) मरीन ड्राइव बनना है, जिसके जद में करीब 100 से अधिक घर आ रहे हैं। जिसको तोड़ने को लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। जिससे लोग भड़के हुए हैं। जैसे ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ कलेक्टर बंगले पहुंची, पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। रात में ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया ताकि हालात नियंत्रण में रहे। वहीं मौके पर रायगढ़ SDM महेश शर्मा पहुंचे हुए हैं और लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।