सुना मकान देख 11.51 लाख के गहने की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर, जाँच में जुटी पुलिस  

रायपुर : राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शातिर चोरों ने गुढ़ियारी पुलिस थाना क्षेत्र में एक सूने घर से लगभग 11 लाख 51 हजार रुपय की चोरी को अंजाम दिया है। घटना उस वक्त घटी जब घरवाले शादी समारोह में गये हुए थे। फिलहाल पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में जुट गई है। सूचना मिलते ही गुढ़ियारी थाना पुलिस ने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और मामला दर्ज कर लिया है। वहीं चोरी की वारदात घरों के आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई हैं।

पुलिस उस फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी की दिशा में जांच तेज कर रही है। पुलिस ने बताया यह कि, परिवार देर रात करीब 3 बजे जब समारोह से लौटकर आया तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ितों के अनुसार चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के गहने करीब 11.51 लाख की चोरी किये है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।