कांकेर : कांकेर ज़िले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दनपुर अंतर्गत ग्राम पी. व्ही. 70 शांतिनगर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस दर्दनाक घटना में परिवार के 3 मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई है। मृत बच्चों की पहचान वर्षा बैरागी (उम्र 11 वर्ष), दीप्ती बैरागी (उम्र 7 वर्ष) और देवराज बैरागी (उम्र 5 वर्ष) के रूप में हुई है।
माता-पिता ने भी ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समय रहते सिविल हॉस्पिटल पखांजूर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक ज़हर खाने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक तौर पर मामला घरेलू परेशानी हो सकता है। मामले में पुलिस द्वारा विस्तृत जांच जारी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुसाइड का कारण क्या है। फिलहाल जांच जारी है। यह पूरा मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है
- यह भी पढ़े :- अवैध रेत उत्खनन पर लगातार कड़ी कार्यवाही : संयुक्त खनिज टॉस्क फोर्स का गठन
- यह भी पढ़े :- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 2 युवको को मारा ठोकर, एक की मौत, दूसरा घायल !
- यह भी पढ़े :- इलाज के बहाने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला !
- यह भी पढ़े :- नगर निगम द्वारा नदी-नालों का निरीक्षण, बरसात से पहले साफ-सफाई और सुरक्षा का किया इंतजाम !
- यह भी पढ़े :- शादी समारोह में गए परिवार के घर में 11.51 लाख रूपये की चोरी, नाबालिग चोर CCTV में कैद !