परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर, तीन की मौत, माता-पिता अस्पताल में भर्ती, जाँच में जुटी पुलिस 

कांकेर : कांकेर ज़िले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दनपुर अंतर्गत ग्राम पी. व्ही. 70 शांतिनगर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस दर्दनाक घटना में परिवार के 3 मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई है। मृत बच्चों की पहचान वर्षा बैरागी (उम्र 11 वर्ष), दीप्ती बैरागी (उम्र 7 वर्ष) और देवराज बैरागी (उम्र 5 वर्ष) के रूप में हुई है।

माता-पिता ने भी ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समय रहते सिविल हॉस्पिटल पखांजूर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक ज़हर खाने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक तौर पर मामला घरेलू परेशानी हो सकता है। मामले में पुलिस द्वारा विस्तृत जांच जारी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुसाइड का कारण क्या है। फिलहाल जांच जारी है। यह पूरा मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।