नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश निक्की भाले व सभी पार्षदों ने की सांसद विजय बघेल व अध्यक्ष से सौजन्य भेट

*योगेश निक्की भाले के नैतित्व में दुर्ग संसद श्री विजय बघेल जी ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कौशिक एवं निवर्तमान दुर्ग भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा से मुलाकात कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया*

पाटन : नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कौशिक एवं भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया व मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इस अवसर पर पाटन मण्डल अध्यक्ष श्रीमती रानी बंछोर जी सहित भाजपा के सभी नवनिर्वाचित पार्षदगण वार्ड – 1 चंद्रप्रकाश देवांगन , वार्ड -2 जितेंद्र निर्मलकर , वार्ड -3 निशा सोनी , वार्ड -4 नेहा बाबा वर्मा, वार्ड – 11 केवल देवांगन, वार्ड – 12 अन्नपूर्णा पटेल, वार्ड – 13 संगीता धुरंधर , वार्ड – 15 देवेंद्र ठाकुर, पाटन नगर के चुनाव प्रभारी श्री दिलीप साहू, महामंत्री श्री अखिलेश मिश्रा ,संसद प्रतिनिधि श्री राजा पाठक , केशव बंछोर, प्रकाश बिजौरा, अमित लोधी, मिलन देवांगन, राज देवांगन, सागर सोनी, आदित्य सावर्णी, योगेश सोनी, नारायण पटेल सहित सभी भाजपा के नेता गण उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।