शाला प्रवेशोत्सव को शिक्षावली समारोह के रूप में धूमधाम से मनाया गया शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में दीप जलाकर किया गया नया शिक्षा सत्र का आगाज
पाटन/संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा एवम शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में शिक्षा सत्र 2022-23 का आगाज दीपोत्सव की तरह शिक्षा दीप जलाकर किया गया ।तथा शाला प्रवेशोत्सव को शिक्षावली समारोह के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के तैलचित्र में पूजा अर्चना , वंदना एवम राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार के साथ हुआ । ततपश्चात संकुल स्रोत केंद्र परसदा के संकुल शौक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाटन के निर्देशानुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर. जगदल्ले के मार्गदर्शन में इस बार पाटन विकासखण्ड के सभी विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव को शिक्षावली के रूप में मनाया जा रहा है ,
दीपोत्सव की तरह शाला परिसर एवम गांव में घर घर शिक्षा का दीप जलाया जा रहा हैं ताकि शिक्षा का प्रकाश सभी के घर पहुंच सके और गांव के सभी बच्चे पढ़ाई की मुख्यधारा से जुड़ते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर सके । उन्होंने कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई जो बाधित हुई है उसकी भरपाई के लिए शिक्षा सत्र के प्रारम्भ से ही पठन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए गांव स्तर पर समय नियोजित कर प्रातः 2 घण्टे एवम शाम 2 घण्टे प्रत्येक बच्चे अपने अपने घर पर रहकर पढ़ाई करे इस हेतु जनप्रतिनिधियों , शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों , पालकों एवम समुदाय से अपील किया ।
नवप्रवेशी बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश वितरण किया गया । माननीय मुख्यमंत्री जी एवम शिक्षामंत्री जी का संदेश वाचन किया गया. बच्चों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला । कार्यक्रम का संचालन ललित कुमार बिजौरा एवम आभार प्रदर्शन जयंत वर्मा ने किया । इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व उपसरपंच संतराम कुर्रे , कलीराम निषाद , शिक्षक श्री कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , श्रीमती सुजाता मिश्रा , श्रीमती अंजू वर्मा , श्रीमती लीना बघेल , श्रीमती मेरी सुषमा खलखो , कोमल ठाकुर , श्रीमती मेघा गुप्ता सहित पालक एवम बच्चे उपस्थित रहे ।