गुरु घासीदास जी की जयंती में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

भिलाई 3 : मिनी स्टेडियम में गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए सांसद विजय बघेल। कार्यक्रम का आयोजन डॉ पार्वती कुर्रे द्वारा किया गया। गुरु घासीदास बाबा की 266वी जयंती बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, बृजेश बिजपुरिया, अनिल मेश्राम, शीशपाल डेहरिया

डी दर्शन, संतोष बंजारे, दिलीप पटेल, मान सिंह राय, देवेंद्र जांगड़े, नरेंद्र बोरे टुम्मन जांगड़े भागवत भारती, भक्तुराम गायकवाड, गुलशन ढिंढे, गुरुनाथ जांगड़े, प्रेमसागर चतुर्वेदी, बल्लू कुर्रे, पुष्पा गेंडा रे, जितेंद्र नवरात्र, कमल कुर्रे, खिलावन साहु, राधेश्याम वर्मा

पुखराज जैन, मोतीराम कौशले, हामिद अहमद शाह, महिला टीम से सरस्वती रानाडे, दीपा चतुर्वेदी फूल कली मांडले त्रिवेणी चतुर्वेदी दुर्गा चतुर्वेदी तोहिमा बंजारे, द्रोपति जोशी, अनुसूयईया शांडिल्य एवं गुरु घासीदास युवा समिति के समस्त साथी गण एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बाबा जी की जयंती संपन्न हुई।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।