प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा “करें योग रहे निरोग” शक्तिकेन्द्र अरसनारा में दिया संदेश
पाटन ! भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान एवं प्रदेश व जिला भाजपा के निर्देश से आज मध्यमण्डल पाटन के शक्तिकेन्द्र अरसनारा के बूथ क्रमांक 119 अरसनारा व बूथ क्रमांक 122, 123 देमार में योग कर निरोग रहने का संदेश दिया।
आज विश्व मे भारत को विश्वगुरु का दर्जा दिलाने वाले यशस्वी प्रधामंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का सादर साधुवाद ज्ञापित करते हैं, जिन्होंने योग के माध्यम से बिना दवाई के ही अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने का उपाय बताया। आज भारत देश का नाम विश्व पटल पर सम्मान के साथ लिया जाता है।
वैश्विक महामारी कोरोना काल में जिन्होंने नियमित योगाभ्यास को अपनाया उसका कोरोना भी कुछ नहीं कर सका। योगाचार्य श्री डेहर लाल साहू ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर शक्तिकेन्द्र अरसनारा प्रभारी श्रीमती निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा मध्यमण्डल, सहप्रभारी हरिशंकर साहू महामंत्री मध्यमण्डल पाटन, श्रीमती रानीबंछोर महामंत्री महिला मोर्चा, विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती सुलेन साहू , वरिष्ठ कार्यकर्ता जयप्रकाश साहू, रामकृष्ण निर्मल, पुनाराम साहू, बूथ अध्यक्ष रामनिवास साहू, कोमल वैष्णव,टीकम मानिकपुरी, पंच किशन साहू, दुष्यंत वर्मा, कमलेश साहू, दिनेश साहू, ईश्वरकमल साहू, पारसमणि साहू, गुनेश्वर साहू, जवाहर साहू, राकेश कौशिक, डेरहा साहू, सुरेंद्र साहू, सनत नेताम, हरिराम साहू,अश्वनी साहू, श्रीराम साहू, बेदराम साहू, मनीष, श्रीमती ललिता साहू, तुलेश्वरी साहू, संध्या साहू, गुलाब साहू, सोनिया एवं कार्यकर्ताओं ने योग किया।