अमलेश्वर : आज नगर पालिका परिषद अमलेश्वर अन्तर्गत खुड़मुडा़ सोनकर समाज पं.क्र. 3275 के सम्मानित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर सोनकर समाज खुड़मुडा़ राज मे जनसंख्या में वृद्धि को देखते हुए सामुदायिक समरसता भवन की मांग किया।
जिसमें सोनकरसमाज अध्यक्ष तुलसी सोनकर, कोषाध्यक्ष राजुलाल सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपीसोनकर, एवं पुनित सोनकर, विशेष सलाहकार होरीलाल सोनकर सहसचिव खुबीराज सोनकर, अंकेक्षक गज्जु सोनकर, शिक्षा विकास सदस्य देवकुमार सोनकर, रुपनारायण सोनकर, सदस्य न.पा.प. अमलेश्वर, एवं साथ सेक्टर प्रभारी बीआर साहू की उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
OSD आशीष वर्मा ने तत्काल प्रभाव से ज्ञापन का निराकरण किया और आश्वासन एवं आशीर्वाद स्वरूप सोनकर समाज की मांग को जल्द पुरा करने की विश्वास दिलाया। एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, एवं आशीष वर्मा जी को सोनकर समाज के पदाधिकारियों द्वारा सहृदय आभार व्यक्त किया गया।