कवर्धा : जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश खाट पर मृत अवस्था में पायी गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्यूरी भेज दिया गया है। वहीं मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची हुई है।
यह बताया जा रहा है, कि अगम दास कुर्रे की हत्या जमीन से संबंधित किसी पुराने विवाद के चलते की गई है। इस मामले में पुलिस ने 3 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला पोड़ी चौकी क्षेत्र के प्रभाटोला गांव का है।
- यह भी पढ़े :- अंकुरित आलू-प्याज का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है, जानिए कैसे रखे सुरक्षित।
- यह भी पढ़े :- तेज रफ्तार माजदा पेड़ से जा टकराया, हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से हुए घायल




